फिर देश को क्यों बेहाल किया है
नागार्जुन की कविताओं में क्या तुमने कभी अकाल जिया है?
दिनकर की रचनाओं से क्या तुमने विक्रांत ख्याल लिया है?
शहीद सुभाष से सीखे क्या आतंक वादी को बवाल दिया है?
बापू भांति किसी पीड़ित का क्या तुमने कभी मलाल लिया है?
यह कुछ तो तुम कर न पाए, फिर देश को क्यों बेहाल किया है?
रातों जग किसी वैज्ञानिक सा कोई खोज या कमाल किया है?
नेक नागरिक की खातिर क्या अपनों से ही सवाल किया है?
अनाथ बालकों के भोजन को क्या कभी चंदा डाल दिया है?
क्या सरहद पर न्योछावर वीर के परिवार का हाल लिया है?
भ्रष्टाचार और महंगाई से, फिर देश को क्यों बेहाल किया है?
No comments:
Post a Comment