'Their' attitude towards a girl is a true reflection of her position in the society. Many things have changed in favor of the so called Lakshmi, many are yet to change. These lines convey the feelings of a girl whose thoughts belong to the next generation.
कुछ अधूरा-सा
बड़े शहर में जब जन्मी कन्या, दूर गाँव से दादी आयी,
किन्नर भी आये आशीर्वाद सजाये और भेंट मंगायी,
दादी को लगा फिर सदमा, किन्नरों पर ढेर चिल्लायी,
माँ का मन कशमकश में, बेटी मंद मंद मुस्कुरायी |
रेल में भी किन्नरों ने जब तरफदारी नहीं दिखलायी,
अनसुनी कर पीर की झल्लाहट, कन्या से भेंट कमायी,
किसी ने तो उसकी काबिलियत पर सहमती जतलायी,
इस जीत की पताका बनी वो गर्वित फूली न समायी |
दुल्हन बनी बेटी ने अपनी अनोखी इच्छा बतलायी,
'किन्नर बुलवाएँ'? सुन घरातियों की टोली चकरायी,
रूठी रानी संभल गयी जब माँ ने यह उम्मीद जगायी,
उसकी बेटी की शादी पर होगी यह सामाजिक सच्चाई |
No comments:
Post a Comment